ऋषिकेश देहरादून : जाखन नदी ने दिखाया अपना रौद्र रूप, पुल ढहने से हाईवे पर आवागमन की परेशानी

बीती 27 अगस्त को रानीपोखरी में जाखन नदी पर बने पुल के दो हिस्से धराशायी हो गए थे। आनन फानन जिलाधिकारी ने नदी में वैकल्पिक मार्ग निर्माण, धारा परिवर्तन और बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए आपदा अधिनियम के तहत विशेष अनुमति जारी की थी।

रविवार को कच्चे वैकल्पिक मार्ग को तैयार कर वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया था, लेकिन पहाड़ों में बारिश के बाद मंगलवार अलसुबह जौलीग्रांट की ओर के छोर पर वैकल्पिक मार्ग का एक बड़ा हिस्सा नदी के सैलाब में बह गया।

बीती रविवार शाम को ही इस वैकल्पिक मार्ग से वाहनों का आवागमन शुरू हुआ था। वैकल्पिक मार्ग के बहने से ऋषिकेश-हरिद्वार हाइवे पर एक बार फिर यातायात का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में अब ऋषिकेश, रानीपोखरी, हरिद्वार और देहरादून के बीच वाहनों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। साथ ही मार्ग पर जाम से भी जूझना पड़ सकता है।

ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर रानीपोखरी में जाखन नदी ने मंगलवार सुबह एक बार फिर रौद्र रूप दिखाया। हाल ही में नदी पर बना मोटर पुल ढहने से हाईवे पर आवागमन की परेशानी बनी हुई थी, वहीं, अब तेज बारिश में वैकल्पिक मार्ग का 300 मीटर से ज्यादा हिस्सा भी बह गया।