Renault Triber पर मिल रहा ये बड़ा ऑफर , खरीदने से पहले जाने पूरी डीटेल

Renault Triber पर ये है ऑफर महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और केरल— 70,000 रुपये तक महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और केरल में 2021 मॉडल पर— 60,000 रुपये तक पूरे भारत में — 60,000 रुपये तक पूरे भारत में2021 मॉडल पर— 50,000 रुपये तक इंजन और पावर Renault Triber में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 999 सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है।

परफॉर्मेंस मैक्सिमम पावर पीक टॉर्क 6250 आरपीएम पर 72 PS 3500 आरपीएम पर 96 Nm ट्रांसमिशन इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

देश की सबसे सस्ती 7 सीटर गाड़ियों में शामिल Renault Triber पर इस महीने भारी डिस्काउंट मिल है। कंपनी की तरफ से इस पर 70,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है।

बता दें कि Triber देश में सबसे तेजी से बिकने वाली मल्टी परपज व्हीकल (MPV) है, जहां इस साल अप्रैल महीने में इसके 75,000 यूनिट्स बिक गए।

इसकी बंपर मांग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वित्तवर्ष 21 में यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में Triber का मार्केट शेयर 4.79 फीसदी बढ़ा है। इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से भी कम है।