स्मृति ईरानी ने किया राहुल गाँधी पर पलटवार, कहा उनकी मां…

स्मृति ईरानी ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी उत्तर भारत के लोगों का अपमान कर रहे हैं जबकि उनकी मां यहीं से सांसद हैं. राहुल ने जो बात कही है वह माफी के लायक नहीं है.

स्मृति ईरानी ने कहा कि जिस जगह से राहुल गांधी पहली बार सांसद बने वहां के लोगों के लिए उनका यह कहना है कि वह इतने बुद्धिमान नहीं है जितना दक्षिण भारत के लोग हैं.

यह दिखाता है कि उत्तर भारत के लोगों के प्रति राहुल गांधी का द्वेष किस कदर बढ़ गया है. जिस परिवार को 50 साल तक उत्तर भारत में लोगों ने जिताकर संसद तक पहुंचाया उन्हीं का अपमान कर रहे हैं.

राहुल गांधी के उत्तर भारत को लेकर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी जमकर हमलावर है. अमेठी से सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल जिस उत्तर भारत पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

उन्हें याद रखना चाहिए कि सोनिया गांधी भी यहां से ही सांसद हैं. उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उत्तर भारत के लोगों के प्रति उनमें इतनी हीन भावना है तो वह उत्तर भारत में राजनीति ही क्यों कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अभी तक राहुल गांधी के बयान का उनकी बहन प्रियंका वाड्रा ने भी खंडन नहीं किया, जबकि वह भी लगातार उत्तर प्रदेश में लोगों के बीच जा रही है. स्मृति ईरानी ने कहा कि गांधी परिवार जब भी अमेठी लौटेगा, उन्हें जनता को इसका जबाव देना होगा.