गर्मी से मिलेगी राहत-बदलेगा मौसम, जारी हुआ येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार 01 मई को प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

अलर्ट के मुताबिक, जबकि इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा चलने की संभावना है।  जबकि, तीन मई को प्रदेश के पांच जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

कुछ इलाकों में 60 से 70 किलोमीटर व कहीं कहीं 80 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। वहीं शनिवार को प्रदेश के ऊखीमठ, केदारनाथ, पांडुकेश्वर, गंगोत्री, सामा, गरुड़, गैरसैंण, पिथौरागढ़, धारचूला आदि स्थानों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक एक मई को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।