दोबारा 90 दिनों के प्रमोशनल के लिए जारी किया यह ऑफर, ग्राहकों को मिला आराम

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से मुकाबले में भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने एक बार फिर से अपने प्लान अपडेट किए हैं. BSNL ने अपने 96 रुपये वाले प्लान को फिर से लॉन्च किया है. बता दें कि BSNL का 96 रुपये वाला प्लान वसंतम गोल्ड के नाम से जाना जाता है. BSNL ने BSNL ने

5 अक्टूबर से हुई है शुरुआत

BSNL के इस प्लान की आरंभ 5 अक्टूबर से हो गई है यानी 5 अक्टूबर या उसके बाद रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा. बता दें कि यह एक प्री-पेड प्लान है. इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों की है, लेकिन इस प्लान के साथ मिलने वाली सुविधाओं की वैलिडिटी 21 दिनों की है. उदाहरण के तौर पर इस प्लान के तहत रोजाना 250 मिनट की कॉलिंग मिलेगी जिसकी वैधता 21 दिनों की होगी. इस प्लान में 21 दिनों तक रोज 100 SMS भी मिलेंगे. ऐसे में देखें तो यह प्लान कॉलिंग के लिए लंबी वैलिडिटी चाहने वाले ग्राहकों के लिए ही है.
96 रुपये वाले प्लान के अतिरिक्त कंपनी ने 118 STV को पेश किए हैं. इसमें आपको हर रोज 250 मिनट की कॉलिंग मिलेगी. साथ ही रोज 500एमबी डाटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. वहीं 153 रुपये वाले प्लान में भी 118 रुपये वाले प्लान वाली सुविधाएं ही मिलेंगी. ऐसे में यह बात समझ से परे है कि BSNL ने इस प्लान को जारी ही क्यों किया है.

इस प्लान को दोबारा 90 दिनों के प्रमोशनल ऑफर के तहत जारी किया है. आइए जानते हैं इसके बारे में