रिलीज हुआ अली गोनी-जैस्मिन का ये नया गाना, इंटरनेट पर मचा रहा धमाल

गाने में अली गोनी का काफी कूल दिखाई दे रहे हैं तो वहीं जैस्मिन को एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाया गया है. दोनों को यूं साथ में देखना फैन्स को पसंद भी आ रहा है और इस म्यूजिक वीडियो को देखने की दिलचस्पी भी बढ़ती दिख रही है.

बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंड और मशहूर टीवी एक्टर्स अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) का नया गाना ‘तेरा सूट’ रिलीज हो गया है. यह गाना रिलीज होते ही सोशल माडिया पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को टोनी कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है.