कोरोना की चपेट में आए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, पीजीआइ में कराया गया भर्ती

जहां उनका इलाज चल रहा था बता दें कि उनकी पत्नी नम्रता पाठक के 3 अगस्त को पॉजिटिव होने के दो दिन बाद ही ब्रजेश पाठक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी.

वह पत्नी के साथ होम आइसोलेशन में थे कि 9 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने पर उनको संजय गांधी पीजीआइ के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उनके स्वास्थ्य में काफी तेजी से सुधार होने लगा।

उत्तर प्रदेश के विधायी, न्याय एवं ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा मंत्री कोरोना पॉजिटिव बृजेश पाठक की रिपोर्ट को लेकर राहत भरी खबर आई है। जहां उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के कारण संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती कराया गया था।