हरियाणा में मिल रहे कोरोना के ज्यादा मरीज, ​सक्रिय मामले 99 हजार

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में आज बताया गया कि, प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 6,75,636 हो गए हैं और कुल रिकवरी 5,70,227 हुई हैं। मृत्यु के आंकड़े 6402 पहुंच गए हैं और सक्रिय मामले 99,007 हैं।

सक्रिय मामले 1 लाख से ज्यादा हो गए थे, जो कि अब घटे हैं। यही वजह है कि रिकवरी रेट 84.4% हो गया है, जो कि पहले कम था। कोविड एक्टिव रेटियो 14.7% है और फै​टिलिटी रेट 0.9% है।

भाजपा शासित प्रदेश गुजरात से हरियाणा काफी छोटा है, लेकिन कोरोना के मामले हरियाणा में वहां से ज्यादा सामने आ रहे हैं। विगत 24 घंटों की बात की जाए तो स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि, 10,608 नए मामले दर्ज हुए हैं।

वहीं, गुजरात में इस दौरान 9,995 नए मामले दर्ज किए गए। हरियाणा में जहां 14,577 लोगों की कोविड-रिकवरी हुई, वहीं गुजरात में 15,365 की रिकवरी हुई। इसके अलावा हरियाणा में बीते रोज 164 मौतें दर्ज़ की गईं, तो गुजरात में 104 मौतें दर्ज़ की गईं।