बिना घाघरा के सेट पर पहुंची ये एक्ट्रेस , देख मचा हडकंप , तस्वीरे करना पड़ा डिलीट…

इस वीडियो में एरिका फर्नांडिस ने ट्रेडिशनल कपड़ों में बहुत ही खूबसूरत लग रही है, लेकिन एरिका ने नीचे घाघरा की जगह जीन्स पहनकर रखी थी। सोशल मीडिया पर अभी यह वीडियो बहुत ही वायरल हो रही है और लोग जमकर वीडियो पर कमेंट भी कर रहे है।
आपके यह वीडियो के बारे में क्या विचार है? हमें नीचे कमेंट में लिख कर बताए और ऐसे ही मज़ेदार समाचार के लिए हमें फ़ॉलो करना ना भूले।
अभी ऐसा ही एक वीडियो सीरियल की मुख्य अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस ने इंस्टाग्राम पर रखा था, जिसमें बिना घाघरा पहने ही सेट पर पहुंच गई थी। एरिका को देखते ही सीरियल के दिग्दर्शक ने उसको याद करवाया की घाघरा तो पहना ही नही है।
अभी टेलीविजन पर एकता कपूर का एक सीरियल जिसका नाम ‘कसौटी जिंदगी की’ चल रहा है, जिसको दर्शकों के द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है। उसी शो में काम करने वाले कलाकार अक्षर सीरियल के शूटिंग के दौरान होने वाली घटनाओं की तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर रखते है।