डिजिटल लेनदेन करना अब हुआ और भी आसान, RBI ने तीन नई पेमेंट सर्विसेज की लांच

भारत सरकार ने शुरुआत में जब UPI को लॉन्च किया था तो उसने पेमेंट सिस्टम में एक क्रांति ला दी, जिसे दूसरे देशों में भी इस्तेमाल किया जाने लगा.RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2022 में UPI लाइट, UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड और भारत बिलपे क्रॉस-बॉर्डर बिल पेमेंट को लॉन्च किया है.

पिछली मॉनेटरी पॉलिसी के ऐलान के दौरान केंद्रीय बैंक द्वारा इस पहल की घोषणा की गई थी.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने NPCI के ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में तीन नए पेमेंट सर्विस को लॉन्च किया.जिसमें पहला UPI में रुपे क्रेडिट कार्ड, दूसरा UPI LITE और तीसरा भारत बिल पे क्रॉस बॉर्डर बिल पेमेंट्स सिस्टम शामिल था.

UPI नेटवर्क से केवल डेबिट कार्ड को UPI से लिंक कर सकते थे. अब रूपे क्रेडिट कार्ड को भी लिंक किया जा सकेगा.UPI Lite की बात करें तो इसकी मदद से कस्टमर बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं. आरबीआई ने रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई और यूपीआई लाइट नेटवर्क पर लॉन्च कर दिया है. इसके आने के बाद अब लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए भी यूपीआई से पेमेंट कर सकेंगे.