रविदास मंदिर में बैठ कीर्तन करने लगे पीएम मोदी, देख लोग हुए हैरान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को रविदास जयंती (Ravidas Jayanti) के मौके पर दिल्ली के करोल बाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर (Guru Ravidas Vishram Dham Temple) में पूजा-अर्चना की।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने मंदिर में आए श्रद्धालुओं से बातचीत की और वहां महिलाओं संग बैठकर ‘शब्द कीर्तन’ में भी हिस्सा लिया और मंजीरा बजाते दिखे।

जानकारी के अनुसार, संत शिरोमणि रविदास की जयंती के मौके पर कई जगहों पर भव्य समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए सभी जगहों पर संत रविदास के मंदिरों को बेहद सुंदर ढंग से सजाया गया है। इस दौरान मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है।

संत रविदास 15वीं से 16वीं शताब्दी के दौरान भक्ति आंदोलन से जुड़े थे और उनके भजन गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल हैं। उन्हें 21वीं सदी के रविदासिया धर्म का संस्थापक माना जाता है। रविदास जयंती माघ पूर्णिमा को मनाई जाती है, जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ महीने की पूर्णिमा का दिन है।