शादी की खरीदारी के लिए बाजार में लौटी रौनक , दो साल बाद बिना कोविड पाबंदियों के होंगी शादियां

कोरोनाकाल के दो साल बाद इस सीजन में बिना रोकटोक के शादियां होगी। शादी की खरीदारी के लिए बाजार में भी रौनक लौट आई है। देहरादून में शादियों के लिए 60 फीसदी होटल बुक हो चुके हैं। वेडिंग प्वाइंट में अब तक 45 फीसदी बुकिंग मिली है। सबसे अधिक बुकिंग मई की मिली है।

कोरोना काल के बाद शादी से जुड़े कारोबारियों के चेहरों की रौनक लौटने लगी है। लंबे समय तक शादी सीजन से जुड़ा कारोबार, बैंक्वेट हॉल, हलवाई और बाजार ठंडा पड़ा हुआ था। पिछले दिनों तक 50 या फिर 100 लोगों के ही शादी में शामिल होने की अनुमति दी जा रही थी।

इस साल 26 मार्च से कोविड-19 की सभी पाबंदियां समाप्त की गई हैं। इससे दो साल में यह पहला सीजन है, जिसमें शादियां बिना किसी पाबंदियों के हो सकेंगी। गुरुवार से लेकर 9 जुलाई तक शादियों का मुहूर्त है। कारोबारियों का अनुमान है कि दो साल हुए घाटे को काफी हद तक पूरा किया जा सकता है। इस साल कारोबारियों को बेहतर काम की उम्मीद है।

दून होटल एसोसिएशन के महासचिव राजेश भारद्वाज ने बताया कि पहले से काम अच्छा है। इस साल 60 फीसदी होटल शादी सीजन के चलते बुक हैं। उत्तराखंड वेडिंग प्वाइंट के अध्यक्ष सरदार हरबंस सिंह ने बताया कि दो साल बाद अच्छे काम की उम्मीद जगी है। अब तक 45 फीसदी बुकिंग आ चुकी है। मई में अच्छी बुकिंग मिली है।  उत्तराखंड हलवाई एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने बताया कि होली में अच्छा कारोबार हुआ था। अब शादी सीजन से भी बड़ी उम्मीद है। बुकिंग मिलनी शुरू हो गई है।

इन तारीख पर हैं शुभ मुहूर्त
अप्रैल- 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24 और 27
मई – 2, 3, 9, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27, 31
जून- 1, 5, 6से 11, 13, 17, 23, 24
जुलाई- 4, 6, 7, 8 और 9