तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले के आकड़े, मौतों की संख्या बढ़ी 10 गुना

दरअसल कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब जैसे राज्यों में कोरोना से मरने वालों की संख्या में काफी बढ़त देखी गई है. पिछले 40 दिनों में इन राज्यों में बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं.

उत्तराखंड अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक सिंगल डिजिट में मौतों की रिपोर्ट कर रहा था. जबकि रविवार तक राज्य से दैनिक मृत्यु की संख्या बढ़कर 180 पर पहुंच गई. ये सभी मौतें एक ही दिन में नहीं हुईं .राज्यों द्वारा बताई गई मौतों में आमतौर पर पिछले दिनों से बड़ी संख्या में बेशुमार मौतें होती हैं.अभी भी पिछले एक महीने में उत्तराखंड की 3,700 से ज्यादा मौतें हुई हैं.

मरीजों के मरने की रफ्तार का अनुपात झारखंड के मामले में सबसे ज्यादा है. राज्य में अब तक 70 फीसदी मौतें दर्ज की गई है. एक महीने में ही मौत का आंकड़ा 2,678 से बढ़कर 3,853 हो गयी है. बिहार, छत्तीसगढ़ और राजस्थान अन्य राज्य हैं जहां पिछले महीने में आधे से अधिक मौतें हुई हैं.

कर्नाटक में अब नियमित रूप से 400 से ज्यादा मौते दर्ज की जा रही है, जबकि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मरने वालों की संख्या लगभग 300 है. इन राज्यों के अलावा अभी कई राज्य ऐसे हैं जहां एक दिन में 100 से अधिक मौतें हो रही है. इन राज्यों में उत्तराखंड, हरियाणा, झारखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.

अप्रैल महीने में कोरोना वायरस के मामलो में सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई है. कोरोना महामारी की शुरुआत से पूरे 2 साल के ग्राफ पर नजर डालें तो अप्रैल महीने में नए मामलों की दैनिक संख्या 80,000 से चार लाख तक यानी पांच गुना ज्यादा बढ़ी है.

हालांकि, इस समय के दौरान हर 24 घंटे में होने वाली मौतों की संख्या लगभग 10 गुना बढ़ गई है. जहां पहले 24 घंटे में 400 मरीजों के मौत की संख्या दर्ज की जा रहा थी वहीं अप्रैल महीने में एक दिन में 4,000 मरीजों के मामले दर्ज किए गए हैं.