देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण , एक दिन में मिले इतने लाख मरीज

देश में जितने केस निकल रहे हैं, उनमें से 70% से अधिक महाराष्ट्र केरल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और गुजरात शामिल हैं।

भारत में कोरोना की रफ्तार अप्रैल में पकड़ना शुरू हुई थी। अगर 13 अप्रैल से अब तक का रिकॉर्ड देखें, तो 21 अप्रैल के बाद 26 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के केस कम आए थे।

यह अच्छी बात है कि रिकवरी रेट भी बढ़ी है। पिछले 24 घंटे में 2.62,039 लोग ठीक हुए हैं। भारत में इस समय 1,79,88,637 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1,48,07,704 रिकवर हो चुके हैं।

जबकि मौतों का आंकड़ा 2,01,165 पार कर चुका है। इस समय 29,72,106 एक्टिव केस हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,27,03,789 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,23,912 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से अपनी स्पीड पकड़ ली। 26 अप्रैल को मामलों में कमी आई थी, लेकिन 27 अप्रैल को फिर से मामले बढ़ गए। पिछले 24 घंटे में देश में 3,62,757 नए केस मिले हैं।

मौतों के मामले में भी अब तक सबसे अधिक 3,285 लोगों ने अपनी जान गंवाई। महाराष्ट्र अभी भी संक्रमण की रफ्तार को काबू में नहीं कर पाया है। वहीं, कर्नाटक के अलावा पश्चिम बंगाल, गुजरात और तेलंगाना में संक्रमण बढ़ गया है।