रणवीर सिंह ने किया ये काम , देख फैस हुए हैरान

फ़ैशन पुलिस इन दिनों जिस स्टार के बारे में बात कर रही है वो रणवीर सिंह ही है. उन्होंने इस बार फ़ेमस फ़ैशन ब्रैंड Gucci की ड्रेस में लोगों पर कहर बरपाया है. इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

 

इन तस्वीरों में वो ब्लू शाइनिंग जर्सी स्वेटशर्ट, मैचिंग जॉगिंग पैंट, गोल्डन नेकलेस, बड़े-बड़े ग्लासेस, हैंड बैग के साथ पोज़ देते दिख रहे हैं.

अब चलिए जानते हैं कि उनकी इस लेटेस्ट ड्रेस की क़ीमत क्या है? इनकी स्वेटशर्ट की क़ीमत 1,22,793 रुपये है. पैंट की क़ीमत लगभग 1,47,228.84 रुपये है.

रणवीर सिंह(Ranveer Singh) बॉलीवुड के वो पोस्टर बॉय हैं जो अपने लुक के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. जब भी हम किसी शानदार आउटफ़िट के लिए किसी स्टार की कल्पना करते हैं तो सबसे पहले दिमाग़ में रणवीर का ही नाम आता है. बॉलीवुड के इस सुपरस्टार का स्टाइल और से जुदा है.

रणवीर सिंह अकसर इसकी बानगी पेश करते रहते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. उनका लेटेस्ट लुक देख लोग पगला से गए हैं. अपने इस लुक से वो लोगों के दिलों पर छुरियां चला रहे हैं.