रानी मुखर्जी ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, तस्वीरे देख फैस हुए हैरान

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। फैन्स और फॉलोवर्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। अपने जन्मदिन को रानी मुखर्जी ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया।

इस मौके पर उन्हें और उनके पति आदित्य चोपड़ा को पपराजी ने स्पॉट किया। आदित्य चोपड़ा आमतौर पर हमेशा कैमरे पर आने से बचते हैं लेकिन पत्नी के लिए इस खास दिन वह नजर आ ही गए। रानी के साथ उनकी करीबी दोस्त भी मौजूद रहीं जिन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन को और स्पेशल बना दिया। आदित्य और रानी दोनों ही बेहद निजी रहना पसंद करते हैं।

बर्थडे सेलिब्रेशन के मौके पर रानी ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी। उसके साथ उन्होंने कैजुअल स्नीकर्स मैचिंग किए। सनग्लासेस के साथ रानी ने रेड कलर की लिपस्टिक लगाई हुई थी। वहीं आदित्य चोपड़ा हाथों में आइस्क्रीम लेकर सड़क पर चलते दिखे। उनकी तस्वीरें पपराजी ने दूर से लीं। आदित्य ने ब्लू कलर का फुल टीशर्ट पहना हुआ है और ब्लैक मास्क लगाया है।

बता दें कि रानी के साथ आदित्य की ये दूसरी शादी है। साल 2008 में उनकी पहली पत्नी पायल खन्ना से तलाक हो गया था। आदित्य और रानी ने 2014 में एक बेहद निजी सेरेमनी में शादी की थी। यह एक सीक्रेट वेडिंग थी। जिसमें परिवार और करीबी लोग ही शामिल रहे। उनकी शादी की बात बाद में कन्फर्म हो पाई थी। रानी और आदित्य की एक बेटी आदिरा है।