आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर नज़र आए यहा , लोगो को नहीं हो रहा विश्वास

अब रणबीर कपूर के जूतों की कीमत सुनकर आप चौक जाएंगेl रणबीर कपूर हाल ही में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट जाने वाले हैंl इसके पहले उन्हें मुंबई में स्टूडियो के बाहर देखा गयाl

 

इस मौके पर उन्होंने ब्लू कलर की टी-शर्ट और ब्लैक कलर की जींस पहन रखी थीl इसके अलावा उन्होंने नाइक के जूते पहन रखे थेl नाइक के जूते चर्चा का विषय बन गए हैंl

इसका कारण इनकी कीमत हैl स्पॉटबॉय को अध्ययन करने के बाद इन जूतों की कीमत 15 लाख रुपए पता चली हैl यह जूते एयर डीओर और नाइक एयर जॉर्डन के कोलैबोरेशन से बने हैंl इनकी कीमत 1510718 रुपए हैl इतने पैसे में आप एक अच्छी गाड़ी खरीद सकते हैंl

रणबीर कपूर इन दिनों आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैंl दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया हैl अब रणबीर कपूर मुंबई में एक स्टूडियो के बाहर स्पॉट किए गए हैंl

इस मौके पर उन्होंने टी शर्ट, जींस और शूज पहन रखे थेl उनके नाइक ब्रांड के जूतों की कीमत 15 लाख रुपए हैंl यह कीमत जानकर उनके फैंस भौंचक्के रह गए हैंl रणबीर कपूर काफी महंगे शौक रखते हैंl

वह कोट, कपड़े, गाड़ियों, बैग और अपने गॉगल पर बहुत खर्च घर पर हैंl इसके चलते उनके प्रशंसक भी इन वस्तुओं की कीमत जानने को लेकर उत्साहित रहते हैंl