योगी सरकार पर भड़के राम गोपाल यादव, कहा – आजम खान को इलाज से…

अपने ट्वीट में राम गोपाल ने लिखा, ‘यूपी में निकृष्टतम शासकों का राज्य है। जिस तरह से आजम साहब को अकारण जेल में रखकर इलाज तक की अनुमति नहीं दी गयी वह नीचता की पराकाष्ठा है।

ऐसे लोग नरक गामी होंगे ये मेरे जैसे लाखों लोगों की बद्दुआएं हैं।’ बता दें कि आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला में 30 अप्रैल को RT-PCR जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

अस्पताल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अब्दुल्ला की स्थिति स्थिर एवं संतोषजनक है और उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान 72) कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं और उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सोमवार को उन्हें कोविड आईसीयू में ट्रांसफर किया गया जहां क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। आजम खान की बिगड़ी सेहत को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को ‘बद्दुआ’ दी है। राम गोपाल ने कहा है कि आजम खान को इलाज से वंचित रखने वाले लोग नरक गामी होंगे।