राम मंदिर निर्माण को लेकर निकाली गई रैली, बजरंग दल भी आया नजर

रैली (Bike rally)   के माध्यम से अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण में लोगो से जन सहयोग की अपील की गई। इस मौके पर भाजपा के रामकिशोर साहू ने बताया कि भगवान के मंदिर निर्माण में भारत के हर वर्ग के लोगो के सहयोग से मंदिर निर्माण किया जाना है।

जिसमे हर वर्ग का व्यक्ति अपनी सामर्थ अनुसार सहयोग प्रदान कर रहा है। इसी को लेकर इस रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर अखिलेश गुप्ता, हरचरन चौकरया, दिनेश राजपूत, डालचंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
 
रविवार की दोपहर मऊरानीपुर में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में हिन्दू संगठनो द्वारा बाइक रैली (Bike rally)  निकाली गई। रैली मऊरानीपुर के पुरानी मऊ से प्रारम्भ होकर पूरे नगर में भृमण कर निकाली गयी।
 
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में जन सहयोग व लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से मऊरानीपुर नगर में बाइक रैली (Bike rally) निकाली गई। जिसमें बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।