राजकुमार राव और पत्रलेखा ने किया ये काम , देख लोग हुए हैरान

राजकुमार राव और पत्रलेखा बॉलीवुड के क्यूट कपल हैं। उनका प्यार और तकरार सोशल मीडिया पर दिखता रहता है। वे अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं। रीसेंटली राजकुमार राव ने पत्रलेखा के साथ एक ऐसी तस्वीर शेयर की कि लोगों का दिमाग चकरा गया।

इस फोटो पर अब तक कई मीम्स बन चुके हैं। फोटो को लोगों ने इतना मजाक बनाया कि आखिरकार राजकुमार राव को अपने इंस्टाग्राम से तस्वीर हटानी पड़ी। उनके पोस्ट पर ही कई लोगों ने लिखा था, तस्वीर देखकर उनको कुछ और ही लगा। डिलीट होने के बाद भी उनके कई फैन पेजज पर यह फोटो वायरल है।

राजकुमार और पत्रलेखा की तस्वीर सुर्खियों में है। हर किसी को ये फोटो देखकर पहली बार में कुछ और ही दिख रहा है। उनके पोस्ट पर तस्वीर को लेकर हुए इल्यूजन पर इतने कॉमेंट्स आए कि राजकुमार ने फोटो डिलीट ही कर दी। ज्यादातर यूजर्स ने लिखा था, मैं ही गंदा सोचता हूं। दरअसल पत्रलेखा मिरर के सामने इस तरह से पोज दे रही हैं कि उनके पैर का रिफ्लेक्शन शीशे में दिख रहा है। अचानक से देखने पर लग रहा है कि उनके दोनों पैर दिख रहे हैं।