उत्तराखंड में हो रही बारिश, किसानों की फसलों को हुआ नुकसान

उत्तराखंड में तपते मार्च और झुलसाने वाले अप्रैल के बाद मई राहत लेकर आया है। महीने की शुरुआत से ही कुछ दिनों के अंतराल में बारिश हो रही है। मौसम के इस बदले मिजाज से नुकसान भी देखने को मिला है, लेकिन बारिश ने गर्मी के भीषण रूप से काफी हद तक शांत किया है। ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को बहुत नुकसान हुआ है।

इस माह की पहली से 24 तारीख तक पूरे उत्तराखंड में सामान्य से 58 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, प्रदेश में 24 मई तक सामान्य तौर पर 50.7 मिलीमीटर बारिश होती है। लेकिन इस बार अभी तक 80 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। सोमवार को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते विभिन्न जिलों में करीब 6 घंटे तक अच्छी बारिश हुई।

ऐसे में पूरे प्रदेश में 7.5 मिलीमीटर बारिश 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड हुई है। इस बारिश से सामान्य से कम बारिश वाला चम्पावत और नैनीताल जिला भी प्लस में आ गया है। वहीं सर्वाधिक बारिश वाले जिलों में पिथौरागढ़ जिला सामान्य से 160 फीसदी ज्यादा बारिश के साथ पहले नंबर पर है। जबकि बागेश्वर में 135 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है।