बारिश ने रामपुरा में मचाया कोहराम, घरों में घुसा पानी

मध्‍यप्रदेश में बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त कर दिया है. भोपाल में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस रहा है. ऐसे में प्रशासन ने स्‍कूल  कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मध्‍यप्रदेश के कई क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.

भोपाल में घरों में घुसा पानी

सबसे ज्‍यादा बुरा हाल भोपाल  विदिशा का है, जहां बारिश का पानी कई घरों में पानी घुस गया है. वहीं, मंडला जिले में रिकॉर्ड 134 मिली मीटर बारिश हुई. सीहोर में पार्वती नदी उफान पर है. बारिश की वजह से जबलपुर में नर्मदा नदी पर बना बरगी बांध पानी से लबालब हो गया. इस कारण बांध के 21 गेट खोले गए. बारिश की वजह से बहुत ज्यादा स्थान सड़क  पुल पानी में डूब गए हैं.

बारिश ने रामपुरा में कोहराम मचाया

मूसलधार बारिश ने रामपुरा में कोहराम मचा दिया. दो घंटे से अधिक हुई मूसलधार बारिश से नगर की सड़कों पर पानी ही पानी हो गया. नगर के लाल बाग क्षेत्र में दुकानों  घरों के सामने बाइकें बहने की सूचना भी है. हालांकि नागरिकों की सजगता से पानी में बही बाइकों को थाम लिया गया. वहीं दूसरी  नीमच में दिनभर बादल छाए रहे. इस दौरान हल्की बारिश भी हुई.

तलाऊ-भदाना मार्ग बाधित

तलाऊ-भदाना  आसपास के क्षेत्रों में रविवार को जोरदार हुई. इससे निचले स्थानों पर जलजमाव के दशा बने. क्षेत्र में तलाऊ-भदाना मार्ग भी बरसाती नाले में उफान आने से बंद हो गया. रविवार को मनासा विकासखंड के कु कड़ेश्वर और नजदीकी क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई. बरसाती नाले में उफान आने से तलाऊ-भदाना मार्ग बाधित हो गया. रपट करीब तीन घंटे से अधिक समय तक डूबी रही. इसके कारण ग्रामीणों की भीड़ रपट के दोनों  कि नारें पर लगी रही. वे पानी के कम होने का इंतजार करते रहे.

मनासा में जोरदार बारिश, जनजीवन प्रभावित

मनासा में रविवार को जोरदार बारिश हुई. इससे जलजमाव के दशा बने  जनजीवन प्रभावित होता नजर आया. सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आवागमन में बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नगर में रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे जोरदार बारिश की आरंभ हुई. बहुत ज्यादा देर तक जोरदार मूसलधार बारिश होती रही. इससे नगर के प्रमुख मार्गों पर जलजमाव के दशा बने.