कोरोना के बढ़ते कहर को देख रेलवे ने किया ये बड़ा बदलाव, यात्री जान ले पूरी बात

रेलवे के द्वारा जिन इलाकों में अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं, उनमें गोरखपुर, पटना, दरभंगा, वाराणसी, गुवाहाटी, प्रयागराज, रांची, लखनऊ शामिल हैं.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में पाबंदियां लागू होने के बाद बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन हो रहा है. यही कारण है कि रेलवे को अतिरिक्त ट्रेनें चलानी पड़ रही हैं.

महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली से सबसे अधिक पलायन हो रहा है, यहां से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जा रहे हैं. इनके अलावा ओडिशा और बंगाल जाने वालों की संख्या सबसे अधिक है.

जानकारी के मुताबिक, रेलवे जल्द ही 133 नई ट्रेनें शुरू करने पर विचार कर रहा है, जिसमें 88 समर स्पेशल और 45 त्योहार स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं, ये अगले दो हफ्ते में शुरू हो जाएंगी.

बुधवार तक के आंकड़ों के मुताबिक, रेलवे ने कुल 9622 स्पेशल ट्रेन की अनुमति दे दी है जिसमें साप्ताहिक ट्रेनें भी शामिल हैं. अभी हर रोज 7745 ट्रेनें चल रही हैं, जबकि कोविड काल से पहले ये आंकड़ा 11 हजार से अधिक था.

कोरोना महामारी की दूसरी लहर बेकाबू होते ही प्रवासी मजदूरों का पलायन भी शुरू हो गया है. रेलवे स्टेशन हो या बस स्टेशन, बड़े शहरों से मजदूर पलायन कर रहे हैं.

ऐसे महासंकट के बीच रेलवे ने बड़ी तैयारी की है. भारतीय रेलवे एक बार फिर प्री-कोविड वक्त की 70 फीसदी क्षमता के हिसाब से ट्रेनें चला रहा है, ताकि मजदूरों के लिए ट्रेनों की संख्या कम ना हो पाए.