रेलवे ने किया ये बड़ा बदलाव , 5 अप्रैल से शुरू होगा ये, यात्री जान ले पूरी बात

रेलवे के मुताबिक सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन, फिरोजपुर कैंट-लुधियाना, फजिल्का-लुधियाना, बठिंडा-लुधियाना, वाराणसी-प्रतापगढ़, सहारनपुर-नई दिल्ली, जाखल-दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद-पानीपत, शाहजहांपुर-सीतापुर, गाजियाबाद-मुरादाबाद समेत कई शहरों के लिए अनारक्षित ट्रेन (Unreserved Trains) चलेंगी.

रेलवे द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार इन ट्रेनों में अधिकतर गाड़ियों की शुरुआत 5 अप्रैल से होने वाली है. जबकि कई ट्रेनें 6,15,16,17 अप्रैल से भी शुरू होंगी.

वहीं, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों के लिए परिवहन सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए रेलवे 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेन सेवाएं आरंभ करने जा रहा है.

यह ट्रेनें यात्रियों के सुरक्षित और आरामदायक सफर को सुनिश्चित करेंगी. भारतीय रेल यात्री सुविधाओं में बढोत्तरी करते हुए 5 अप्रैल से, 71 अनारक्षित ट्रेन सेवायें आरंभ करने जा रहा है।

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच रेलवे ने बड़ी संख्या में अनारक्षित ट्रेनें (Unreserved Trains) चलाने का फैसला किया है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.