रेलवे ने किया ये बड़ा बदलाव, बरेली से लेकर गुजरात तक…

यह रेलसेवा मार्ग में मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुर, पिलखुआ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, पालम, गुरूग्राम, गढी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाडी ज., खैरथल, अलवर, मालाखेड़ा, राजगढ, बांदीकुई, दौसा, गैटोर जगतपुरा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, नरैना, किशनगढ, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर जं., महेसाना, चांदलोडिया, विरमगाम, ध्रांगध्रा, हलवाद, सामाख्याली, भचाउ, गांधीधाम, आदीपुर व अंजार स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

वहीं, रेलवे प्रवक्ता गाडी संख्या 04312, भुज-बरेली स्पेशल एक्सप्रेस गैटोर जगतपुरा स्टेशन पर ठहराव करेगी. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 04311, बरेली- भुज स्पेशल एक्सप्रेस मालाखेडा व चांदलोडिया स्टेशन पर ठहराव करेगी.

रेलवे के मुताबिक गाडी संख्या 04322, भुज-बरेली स्पेशल एक्सप्रेस गैटोर जगतपुरा स्टेशन पर ठहराव करेगी. इसके अलावा गाडी संख्या 04321 बरेली- भुज स्पेशल एक्सप्रेस को मालाखेडा स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक गाडी संख्या 04311, बरेली-भुज स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) रेलसेवा 02 मार्च से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को बरेली से 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.00 बजे भुज पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 04312, भुज-बरेली स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) रेलसेवा 02 मार्च से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को भुज से 15.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुंचेगी.

यह रेलसेवा मार्ग में मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुर, पिलखुआ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, पालम, गुरूग्राम, गढी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाडी जं., खैरथल, अलवर, मालाखेड़ा, राजगढ, बांदीकुई, दौसा, गैटोर जगतपुरा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, नरैना, किशनगढ, अजमेर, ब्यावर, मारवाड जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर जं., डीसा, भीलडी, दीओदर, राधनपुर, संतलपुर, सामाख्याली, भचाउ, गांधीधाम, आदीपुर व अंजार स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

इसी प्रकार गाडी संख्या 04322, भुज-बरेली (Bareilly-Bhuj) स्पेशल (सप्ताह में 04 दिन) रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, गुरूवार, शनिवार व रविवार को भुज से 18.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुंचेगी. ‌

उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बरेली-भुज-बरेली के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

यह सभी ट्रेनें 1 मार्च और 2 मार्च से अपने तय शेड्यूल के मुताबिक शुरू की जाएंगी. साथ ही रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव देने का फैसला भी किया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक गाडी संख्या 04321, बरेली-भुज स्पेशल (सप्ताह में 04 दिन) रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को बरेली से 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.50 बजे भुज पहुंचेगी.