रेलवे ने किया ये बड़ा एलान, लखनऊ में शुरू होने जा रहा…

यात्री अब इन ट्रेनों में सीट बुकिंग 10 दिन पहले करा सकेंगे। दरअसल क्लोन स्पेशल ट्रेनें भीड़ वाले रूटों पर यात्रियों की भीड़ कम करने और सभी को कंफर्म सीट देने के लिए चलाई जाएंगी। इससे वेटिंग लिस्ट की समस्या खत्म हो जाएगी। यात्री कंफर्म सीट लेकर आरामदायक यात्रा कर सकेंगे।

 

वापसी में 02564 क्लोन स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से शाम 5:50 बजे चल कर रात 1:55 बजे लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। 02569 क्लोन स्पेशल ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली वाया ऐशबाग रोजाना दरभंगा से सुबह 07 बजे चल कर ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर शाम 7:19 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 02570 क्लोन स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से दिन में 12 बजे चल कर शाम 7:55 बजे लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इन सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन 19 सितम्बर से शुरू हो जाएगा।

समय सारिणी के मुताबिक, 04651 जयनगर से अमृतसर वाया लखनऊ त्रैसाप्ताहिक क्लोन स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से सुबह 6:15 बजे चल कर दूसरे दिन लखनऊ जंक्शन पर रात 12:10 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 04652 क्लोन स्पेशल ट्रेन अमृतसर से हर रविवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 10:55 बजे चल कर दूसरे दिन 2:45 बजे लखनऊ जंक्शन पर पहुंचेगी।

02563 क्लोन स्पेशल ट्रेन सहरसा से नई दिल्ली वाया ऐशबाग रोजाना सहरसा से सुबह 5:15 बजे चल कर रात 8:30 बजे लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 21 सितम्बर से लखनऊ होकर कई क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने क्लोन स्पेशल ट्रेनों के संचालन लिए समय सारिणी जारी कर दी है। इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन 19 सितम्बर से शुरू होगा।