PTI5_4_2019_000019B

निजी कार में मिली EVM पर बोले राहुल गांधी, कहा ये सब बीजेपी का…

चुनाव आयोग ने कहा है कि इस मामले में पीठासीन अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है. वहीं परिवहन प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर एक पीओ और अन्य तीन अधिकारियों को भी मामला प्रकाश में आने के बाद निलंबित किया गया है.

ईवीएम सही सलामत पाई गई हैं, हालांकि इंदिरा एमवी स्कूल पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान कराने का निर्णय लिया गया है. स्पेशल ऑब्जर्वर से भी इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”EC की गाड़ी ख़राब, भाजपा की नीयत ख़राब, लोकतंत्र की हालत ख़राब!” इससे पहले प्रियंका गांधी ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि चुनाव आयोग को इस तरह की शिकायतों पर निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए.

मामले के सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए 4 अधिकारियों को सस्पेंड किया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि कार टूट गई थी और अधिकारियों ने एक कार में लिफ्ट ली, जिसकी पहचान बाद में BJP कैंडिडेट के रूप में हुई.

जांच के दौरान पाया गया कि ईवीएम के साथ बीयू, सीयू और वीवीपीएटी शामिल थीं. मशीन को बिना किसी नुकसान के सील के साथ बरकरार पाया गया.

जिसके बाद सभी आइटम को स्टॉन्ग रूम में जमा करा दिया गया. एक मतदान अधिकारी कल गायब हो गया था, जिसकी छानबीन की जा रही थी, जिसके कारण मामले पर बयान जारी करने में देरी हुई.

असम (Assam) के पथरकंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार (BJP Candidate) की गाड़ी में मिली EVM का मुद्दा अब चर्चा में आ गया है. कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रही है.

हाल ही में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस घटना का वीडियो री ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग इस मामले में पर जांच करने की मांग की थी. इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.