रुचिका जांगिड़ के इस नए गाने ने मचाया धमाल, देख फिदा हुए फैन

अब यह गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, दर्शकों के बीच रुचिका जांगिड़ का नया गाना खूब पसंद किया जा रहा है. रुचिका जांगिड़ के अन्य सॉन्ग्स की तरह ‘बहू जमीदार की (Bahu Jamidar Ki) ने भी सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है. फैन उनके इस गाने को भरपूर प्यार दे रहे हैं. कई यूजर्स ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए रुचिका जांगिड़ की तारीफ भी की है.

आजकल हिंदी, इंग्लिश और भोजपुरी गानों के साथ ही हरियाणवी गानों की भी धूम देखने के मिल रही है. दर्शकों के बीच हरियाणवी सॉन्ग खूब पसंद किए जा रहे हैं. जब भी यूट्यूब पर कोई नया हरियाणवी गाना आता है, देखते ही देखते हर तरफ छा जाता है.

गाने रिलीज होते ही तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं और लोग भी इन पर कभी डांस करते हुए वीडियो शेयर करने लगते हैं. तो अगर आप हरिणयावी सॉन्ग्स (Ruchika Jangid Haryanvi Song) के शौकीन हैं तो, रुचिका जांगिड़ (Ruchika Jangid) का नया गाना आपको जरूर पसंद आने वाला है. हाल ही में रुचिका जांगिड़ का नया गाना ‘बहू जमीदार की (Bahu Jamidar Ki)’ रिलीज हुआ है.