रॉयल एनफील्ड के क्लासिक 350 बीएस6 मॉडल की कीमत में हुई इतने रुपये की बढ़ोतरी

रॉयल एनफील्ड ने अपने लोकप्रिय मोटरसाइकिल क्लासिक 350 BS6 की कीमत में 2755 रुपये तक की वृद्धि कर दी है। इस मोटरसाइकिल को सिंगल चैनल एबीएस के साथ 1.57 लाख रूपये (एक्स शोरूम) की कीमत और चार रंगों के विकल्प के साथ लाया गया था।

रॉयल एनफील्ड के क्लासिक 350 बीएस6 मॉडल में 346 सीसी का इंजन लगा है। वहीं नए कैटेलिटिक कन्वर्टर, तापमान व O2 सेंसर इसमें इस बार लगाए गए हैं।

वहीं गनमेटल ग्रे की कीमत 1.81 लाख रुपये तथा क्रोम ब्लैक व स्टील्थ ब्लैक की कीमत 1.84 लाख रुपये हो गई है। इनकी कीमत में 2755 रुपये की वृद्धि की गई है। कीमत में बदलाव के अलावा इन मोटरसाइकिल्स में कम्पनी ने कोई अपडेट नहीं दिया है।