भारत को छोड़ चीन ने इस देश पर दागी मिसाइल, तबाह किया पूरा…

चीनी ड्रोन 60 किमी प्रति घंटे की हवा की रफ्तार और माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तापमान से लेकर 85 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में भी टार्गेट तक पहुंच सकता है।

 

दक्षिणी चीन में मिलिट्री ने युद्ध अभ्यास के दौरान नए ड्रोन का उपयोग किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर चीन के नए ड्रोन का नाम Zhanfu H16-V12 है और ऐसा समझा जाता है.

इसे हरवर नाम की कंपनी ने तैयार किया है। यह ड्रोन करीब 5800 मीटर की ऊंचाई तक उड़ सकता है और 25 किलो तक का सामान उठा सकता है। यह 64 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है।

चीन ने ग्रेनेड लॉन्चर और गाइडेड मिसाइल सिस्टम से लैस मिलिट्री ड्रोन तैयार किया है। चीन की सरकारी मीडिया ने ड्रोन का वीडियो जारी किया है। ऐसा समझा जाता है कि एक कंपनी ने चीन की मिलिट्री के लिए इस ड्रोन को तैयार किया है।