स्‍वतंत्रता दिवस के दिन ये रहा देश के सभी राज्यों में पेट्रोल-डीज़ल का रेट, जरुर करें चेक

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीज़ल का भाव जारी कर दिया है. आज स्वतंत्रता दिवस के दिन पेट्रोल-डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज लगातार 29वां दिन है, जब ईंधन की कीमतें स्थिर हैं.

ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाजार में इंडियन ऑयल (IOC) के मुताबिक पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर है.

देश के प्रमुख शहरों में आज का पेट्रोल-डीजल का भाव

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 101.84 89.87
मुंबई 107.83 97.45
चेन्नई 101.49 94.39
कोलकाता 102.08 93.02
बेंगलुरु 105.25 95.26
भोपाल 110.20 98.67
चंडीगढ़ 97.93 89.50
रांची 96.68 94.84
लखनऊ 98.92 90.26
पटना 104.25 95.57

इससे पहले कब महंगा हुआ था पेट्रोल?
पेट्रोल-डीजल की (Petrol-Diesel) की कीमतों पर मामूली राहत की खबर ये है कि 18 जुलाई से दोनों के ही दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. जिसकी वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) और डीजल के दाम (Diesel Rate) स्थिर हैं. बता दें कि इससे पहले यानी 17 जुलाई को पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था जबकि डीजल के रेट स्थिर थे.

इसके पहले अंतिम बार 17 जुलाई को पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था. हालांकि, इस दिन डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया था. पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें भले ही करीब एक महीने से स्थिर हैं, लेकिन यह अभी भी रिकॉर्ड स्‍तर पर बना हुआ है.