पुतिन ने लोगो को दी ये सलाह, कहा न यूज़ करे ऐसा कंप्यूटर

माइक्रोसॉफ्ट (Micorsoft) ने बहुत पहले ही लोगों से अपील की थी कि वे विंडोज़ एक्सपी (Windows XP) को यूज़ करना बंद कर दें

 

हालांकि, अभी भी लाखों लोग इसे यूज़ कर रहे हैं इस सूची में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का नाम भी है इस बात का खुलासा क्रेमलिन प्रेस (Kremlin Press) द्वारा जारी फोटो रिलीज़ में हुआ इस फोटो में पुतिन की डेस्क पर साफ साफ एक्सपी विंडोज़ दिख रहा है

यह फोटो नवंबर में पुतिन  वर्ल्ड स्किल्स यूनियन के बीच की है फोटो में वे एक स्क्रीन के सामने बैठे हैं, जिसमें डेस्कटॉप के ब्रैकग्राउंड में क्रेमलिन की पिक्चर है स्क्रीन के बॉटम में नीले रंग का टॉक्सबार है, जिससे पता चलता है कि उनके कंप्यूटर में अभी भी Windows XP है चौंकाने वाली बात है कि पुतिन Astra Linux पर कार्य करने वाला पीसी यूज़ नहीं कर रहे हैं Astra Linux को रशियन मिलिट्री  इंटेलीजेंस को यूज़ करने के लिए बनाया गया था

2014 के बाद नहीं आया नया अपडेट-
एक्सपी विंडो में सिक्युरिटी को लेकर बहुत ज्यादा ईश्यू है सिर्फ कुछ मिनटों में ही फोन में वायरस आ सकता है हालांकि, इसके बाद भी कुछ कार्यालय में अभी भी इसे यूज़ किया जा रहा है बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने 2014 के बाद से ही इसके लिए किसी भी तरह का अपडेट बंद कर दिया है

अगर अभी भी कोई एक्सपी को यूज़ करना चाहता है तो उसे माइक्रोसॉफ्ट का बहुत ज्यादा खर्चीला कस्टम सपोर्ट यूज़ करना पडेगा हालांकि, इस बात की पूरी आसार है कि पुतिन के व्यक्तिगत कंप्यूटर की सुरक्षा सरकारी मशीनरी के हाथ में होगी

तकनीक से दूर रहते हैं पुतिन 
76 वर्ष के पुतिन की इमेज टेक्नोसेवी नहीं है ऐसा बोला जाता है कि उनके पास स्मार्टफोन नहीं है 2017 में स्कूली बच्चों से बोला था कि वे इंटरनेट का प्रयोग कभी-कभी करते हैं यह भी बोला था कि वे इंस्टाग्राम पर भी नहीं हैं इसके उलट पीएम दिमित्री मेदवेदेव आईफोन का प्रयोग करते हैं  उनका इंस्टाग्राम पेज भी है