Pulsar 125 को खरीदना हुआ आसान , खूब हो रही बिक्री

सेगमेंट में दूसरे नंबर पर बजाज ऑटो रही है, जिसने तीसरे नंबर पर रही होंडा टू-व्हीलर्स को पछाड़ दिया। अप्रैल से नवंबर 2020 तक बजाज ने 7,96,123 बाइक्स की बिक्री की, जबकि 7,62,726 मोटरसाइकिल्स बेची हैं।

 

सालाना दर से बजाज ने 16.64 प्रतिशत और होंडा ने 21.68 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। बता दें कि बजाज के दूसरे नंबर पर रहने की एक वजह Pulsar 125 की शानदार बिक्री है।

सबसे किफायती मोटरसाइकिल सेगमेंट में Hero MotoCorp पहले पायदान पर मौजूद है। हीरो ने इस दौरान 33,30,889 वाहनों की बिक्री की है, जो पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।

पिछले साल अप्रैल से नवंबर तक हीरो ने 41,67,645 बाइक्स बेची थीं। इस सेगमेंट में कंपनी Splendor Plus, Super Splendor, Passion Pro, HF Deluxe और Glamour जैसे मॉडल्स की बिक्री करती है।

कोरोना वायरस के चलते भले ही यह साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए अच्छा ना रहा हो, लेकिन अब हालात सुधर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में गाड़ियों के साथ दो-पहिया वाहनों की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिला है। तो आइए एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल सेगमेंट (100 से 125 सीसी) में अप्रैल से नंवबर तक दो-पहिया वाहनों की बिक्री पर एक नजर डाल लेते हैं।