प्रियंका गांधी ने जमकर की सीएम योगी की तारीफ, कहा:’कोटा में कोचिंग छात्रों को निकालने…’

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोटा में कोचिंग छात्रों को निकालने के लिए जमकर तारीफ हो रही है, ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाए जाने पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की सराहना की है. लेकिन साथ ही प्रदेश सरकार से मजदूरों की मदद करने और उन्हें अलग अलग राज्यों से वापस लाकर उनके घरों तक पहुंचाने की अपील भी की है.

वहीं इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने कहा कि मजदूरों की सबसे बड़ी समस्या क्या है? मज़दूरी करने के लिए ये अलग-अलग शहरों में गए. लॉकडाउन हुआ. मजदूरी बंद हो गई. आगे चलकर राशन भी ख़त्म हो गया. अब छह-छह लोग, आठ- आठ लोग एक कमरे में बंद हैं. राशन मिल नहीं रहा है.