प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

कांग्रेस महासचिव ने ‘कोरोना का कहर सरकार बेअसर” हेडिग लगाकर बार चार्ट डायग्राम के जरिये विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों को दर्शाया है।

चार्ट के अनुसार झांसी में जून महीने में 193 मामले सामने आये थे जबकि एक से 17 जुलाई के बीच वहां 794 नये केस प्रकाश में आये। इसी तरह लखनऊ में एक से 17 जुलाई के बीच 2248, गोरखपुर में 58०,बलिया में 539 नये मामले पाये गये।

श्रीमती वाड्रा ने शनिवार को ट््वीट किया ” लगभग तीन महीने के लॉकडाउन, सरकार के तमाम दावों के बावजूद यूपी के 25 जिलों में जुलाई महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। यूपी के तीन जिलों में 2०० प्रतिशत, तीन में चार सौ प्रतिशत और एक जिले में 1००० फीसदी से ऊपर की उछाल आई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को लेकर योगी सरकार को घेरते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि तमाम दावों के बावजूद राज्य के 25 जिलों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुयी है जबकि एक जिले तो यह बढ़ोत्तरी एक हजार फीसदी तक पहुंच गयी है।