प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा, कहा गोरखपुर में छात्र के अपहरण…

इस हत्या (Murder) कांड से गोरखपुर में हड़कम्प मच गया है. पुलिस (Police) की कई टीमें छात्र (student) बलराम को ढूंढने की कोशिशों में जुटी थीं. पुलिस (Police) का दावा था कि वह जल्द से जल्द छात्र (student) को सकुशल छुड़ा लाएगी लेकिन सोमवार (Monday) को छात्र (student) की बोरे में कसी हुई लाश बरामद हुई.

गोरखपुर में पांचवी में पढ़ने वाले छात्र (student) बलराम का रविवार (Sunday) को अपहरण कर लिया गया था. सोमवार (Monday) को उसकी हत्या (Murder) कर फेंकी हुई लाश बरामद हुई है.

गोरखपुर अपहरण कांड के अलावा प्रियंका गांधी ने कासगंज में प्रधान परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दिए जाने पर भी सरकार (Government) को घेरा है.

एक ट्वीट के जरिए प्रियंका ने सरकार (Government) पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी में हर दिन गुंडाराज के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम के गृह क्षेत्र में अपहरण की घटना घटी है.

गोरखपुर में पांचवीं के छात्र (student) बलराम के अपहरण और हत्या (Murder) को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार (Government) पर सीधा हमला किया है.