प्रियंका चोपड़ा ने किया ये काम , देख फैंस हुए पागल

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने एक इंस्टाग्राम रील शेयर की है, जिसमें वो बाजार में अभी कुछ दिनों पहले लॉन्च हुए उनके हेयर केयर प्रोडक्ट्स को देखकर एक्साइटेड हो गई हैं. सामने आई क्लिप में प्रियंका चोपड़ा कह रही हैं, ‘अंदाजा लगाओ मैं कहां हूं?’ इसके बाद वो कैमरा सुपरमैर्केट की ओर घुमाती हैं. वो सुपरमार्केट में अपने हेयर केयर प्रेड्क्टस जैसे शैंपू, कंडिशनर, हेयर क्रीम को खोजती दिखती हैं.

वीडियो में प्रियंका (Priyanka Chopra) को कहते सुन सकते हैं, ‘खोज रही हूं, देख रही हूं…कहां हो तुम?’ इतना कहते ही उन्हें सामने शेल्फ पर रखे हेयर केयर प्रोडक्टस दिखते हैं, जिसे देखकर वो एक्साइेड हो जाती हैं और एक टक उन्हीं की ओर देखने के लगती हैं. अपने इस शॉपिंग सेशन के दौरान प्रियंका ने फ्लोरल ड्रेस कैरी की थी.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने प्रोफेशनल कामों की वजह से बीते साल से लंदन में थीं. अब वो वापस अमेरिका लौट आई हैं. अमेरिका लौटते ही प्रियंका शॉपिंग पर निकल पड़ी हैं.

इसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है. वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो सुपरमार्केट में घूमती दिख रही हैं. प्रियंका अपने इस शॉपिंग सेशन के दौरान कुछ चीजों को लेकर काफी एक्साइटेड दिख रही हैं.