वेब सीरीज द फैमिली मैन में शुचि का किरदार निभाने वाली प्रियामणि का बड़ा खुलासा , कहा मेरे साथ होता…

प्रियामणि ने बताया कि वजन के अलावा उनके रंग को लेकर भी लोग भद्दे कमेंट कर चुके हैं। उन्होंने अपने आलोचकों से पूछा कि, “तुम्हें यह बोलकर कि तुम मोटी दिखती हो? क्यों बॉडी शेमिंग करनी है।

अगर मैं बिना मेकअप के अपनी तस्वीर शेयर करती हूं तो लोग मुझे ‘आंटी’ कह चुके हैं। लोग कहते थे कि मैं काली क्यों दिखती हूं? तुम्हारा चेहरा तो सफेद है, लेकिन पैर काले हैं। मैं सोचती थी कि आखिर लोगों को हो क्या गया है।”

प्रियामणि ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, “मैं कभी 65 किलो की थीं और मैं अब जैसी दिखती हूं, उससे ज्यादा मोटी दिखती थी। कई लोग मुझसे कहते थे कि तुम मोटी और बड़ी दिखती हो। ‘लोग मुझसे अब कह रहे हैं कि तुम पतली क्यों दिख रही हो?

हम तुम्हें वैसा ही पसंद करते थे, जैसे तुम पहले दिखती थीं। मैंने कहा, हेलो, एक चीज पर टिको और सबसे पहले अपनी सोच को बदलो। तुम लोग मुझे तब पसंद करते थे जब मैं मोटी थी। तुम मुझे अभी पसंद करते हो जब मैं पतली हो गई हूं? मोटा-पतला होने के मायने हर किसी के लिए अलग होते हैं।

मेजन प्राइम की वेब सीरीज द फैमिली मैन में शुचि का किरदार निभाने वाली प्रियामणि ने रंगभेद और बॉडी शेमिंग को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होंने बताया कि लोग उन्हें काली और मोटी तक कह चुके हैं।

उनके ऊपर कई बार रंग और मोटापे को लेकर टिप्पणियां होती थी। प्रियामणी ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में ये अनुभव शेयर किए हैं। द फैमिली मैन में उन्होंने श्रीकांत तिवारी की पत्नी का किरदार निभाया है और उनकी एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है।”