भारत यात्रा से पहले ट्रंप के इस विडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर मचाया तहलका, दिखा बाहुबली लुक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत दौरे से पहले ट्वीट कर लिखा है कि वह भारत में अपने दोस्तों से मिलने के लिए बेताब है। इसके अलावा ट्रंप ने एक टि्वटर अकाउंट SoI के वीडियो को री-ट्वीट किया है जिसमे बाहुबली के एक सीन को एडिट करके ट्रंप को बाहुबली के तौर पर दिखाया गया है।

ट्रम्प के अलावा बेटी इवांका, पत्नी मेलानिया और दामाद कुशनर को भी दिखाया गया है। ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया उनकी बेटी इवांका दामाद जेरेड कुशनेर तथा बड़े अधिकारियों का दल आएगा।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 25 फरवरी को रक्षा तथा व्यापार समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत करेंगे। अहमदाबाद में होने वाले नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम की तर्ज पर होगा।

प्रधानमंत्री मोदी जी अपने दोस्त के लिए दोपहर के खाने की मेजबानी खुद करेंगे। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रात के खाने का आयोजन करेंगे। सूत्रों का कहना है की डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान कुछ रक्षा सौदे हो सकते हैं।