पीएम मोदी आज एक बार फिर करेंगे कैबिनेट की मीटिंग, इन जरुरी मुद्दों को लेकर होगी बातचीत

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की मीटिंग होने वाली है।कैबिनेट की मीटिंग में मंजूरी मिलने की आसार है। एक जनवरी से 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा DA नहीं देने का प्रस्ताव है। आगे एरियर के तौर पर भुगतान होगा। सरकार के इस निर्णय का प्रभाव 54 लाख सरकारी कर्मचारियों व 65 लाख पेंशनभोगियों पर पड़ेगा।

केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को रोके जाने से सरकार हर महीने औसतन 1,000 करोड़ रुपये बचा सकती है। सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए 14,595 करोड़ रुपये के अलावा लागत निर्धारित की थी।