चार दिन में पहली बार घटे सोने के दाम, अब इस रेट में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड

एक हफ्ते में यह चौथा मौका है जब सोने ने एक और नया रिकॉर्ड कायम किया है। बुलियन मार्केट में गुरुवार गोल्ड 999 की कीमत अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 46576 रुपये पर पहुंच गई। । ताजा अनुमान यह है कि इस साल के आखिरी तक सोना 50,000 रुपए से 55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। यानी निवेशकों के पास इस समय सोने में निवेश करने का सुनहरा मौका है।

चांदी की वायदा कीमतों की बात करें, तो इसमें भी गुरुवार को गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार सुबह एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 0.62 फीसद या 271 रुपये की गिरावट के साथ 43,760 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत की बात करें, तो यह गुरुवार सुबह 0.57 फीसद या 256 रुपये की गिरावट के साथ 44,330 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

हलांकी आज चांदी भी 530 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती होकर 43470 रुपये पर आ गई है। बुधवार को यह 44000 रुपये पर पहुंच गई थी। बता दें कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली समेत पूरे देश के सर्राफा बाजार बंद हैं।