राष्ट्रपति ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट का हुआ खुलासा, ट्रंप बोले आने वाले दो सप्ताह ‘बहुत दर्दनाक’

राष्ट्रपति ट्रंप की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट का हुआ खुलासा, व्हाइट हाउस के चिकित्सक शॉन कॉनले की ओर से गुरुवार को जारी एक ज्ञापन के हवाले से कहा कि एक नई रैपिड प्वाइंट ऑफ केयर टेस्ट कैपेबिलिटी के साथ राष्ट्रपति ट्रंप की वायरस संक्रमण संबंधी जांच की गई, जिसमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई।कॉनले ने कहा, ‘राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

राष्ट्रपति ट्रंप

वह स्वस्थ हैं और उनमें संक्रमण के कोई लक्ष्ण नहीं हैं। उनके नमूने लेने में एक मिनट लगा और 15 मिनट में जांच रिपोर्ट सामने आ गई।’ व्हाइट हाउस में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपित ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ‘वास्तव में बिना जिज्ञासा के जांच कराई है।’

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने पिछले सप्ताह ही नए कोरोना वायरस टेस्ट किट को मंजूरी प्रदान की है। अधिकारियों ने दावा किया है कि इससे मात्र 15 मिनट में सटीक जांच परिणाम सामने आ जाते हैं।

अभी भी पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं है पाकिस्तान, मौलवी अभी भी कर रहें ये खतरनाक…

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ समय पहले ब्राजील के एक अधिकारी से फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में मुलाकात की थी, बाद में अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद सबसे पहले कोविड-19 संक्रमण को लेकर उनकी जांच 14 मार्च को हुई थी। वहीं, 20 मार्च को अमेरिका के उप-राष्ट्रपित माइक पेंस के कायार्लय में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिसके बाद पेंस दंपति की जांच कराई गई और उनमें भी कोविड-19 की पुष्टि नहीं हुई।

सीसीटीवी में दूसरो पर थूकते हुए देखा गया ये कोरोना संक्रमित शख्स और फिर ट्रेन में…

अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या दुनियाभर में सबसे अधिक हो गई है। वॉशिंगटन स्थित जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में शुक्रवार सुबह तक कुल 2, 45,070 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए, जबकि महामारी के चलते कुल 5,949 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।