कल बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार यानि 26 अगस्त को उत्तरप्रदेश के दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे. दो महीनों के भीतर प्रदेश की उनकी दूसरी यात्रा है. चार दिवसीय अपने दौरे में राष्ट्रपति लखनऊ के अलावा गोरखपुर और अयोध्या जाएंगे.

26 अगस्त को सबसे पहले राष्ट्रपति लखनऊ में बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. 27 अगस्त को राष्ट्रपति लखनऊ में तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इनमें उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सम्पूर्णानंद की मूर्ति का अनावरण और संजय गांधी मेडिकल कॉलेज का 26वां दीक्षांत समारोह शामिल है.

राष्ट्रपति का अबसे महत्वपूर्ण और आखिरी पड़ाव होगा अयोध्या. 29 अगस्त को अपने दौरे के आखिरी दिन लखनऊ से एक विशेष ट्रेन के द्वारा रामनाथ कोविंद करीब 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. इसके अलावा राष्ट्रपति अयोध्या में उत्तरप्रदेश पर्यटन और संस्कृति विभाग की ओर से किए जा रहे कई कार्यों की शुरुआत करेंगे.