पावरफुल Vivo Y72 5G फोन इंडिया में लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर फीचर

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo Y72 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/1.79 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह वीवो फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

 

वीवो वाई72 5जी के प्राइस की बात करें तो इस फोन को एक ही मॉडल में बाजार में उतारा गया है जो 8GB RAM मैमोरी सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत 20,990 रुपये है। वहीं दूसरी ओर वीवो कंपनी इस फोन के साथ कई आर्कषक ऑफर भी पेश किए हैं जिसमें HDFC Bank, ICICI Bank और Kotak Bank के कार्ड के साथ 1,500 रुपये का फ्लेट कैशबैक प्राप्त होगा। वहीं साथ ही Vivo Y72 5G फोन खरीदने पर वन टाईम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और 10,000 रुपये के Jio benefits भी दिए जा रहे हैं।

वीवो वाई72 5जी फोन को 2408 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर पेश किया गया है जो एक हॉलो फुलव्यू डिसप्ले है। इस 5जी फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। वीवो वाई72 5जी फोन का डायमेंशन 164.15×75.35×8.40एमएम और वज़न 185.5ग्राम है। वीवो ने अपने नए 5जी फोन को Prism Magic और Slate Gray कलर में बाजार में उतारा है।

Vivo Y72 5G को एंडरॉयड 11 आधारित फनटच ओएस पर पेश किया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट देखने दिया गया है। Vivo Y72 5G फोन 8GB RAM + 4GB RAM सपोर्ट करता है जिसमें 4 जीबी रैम वचुर्अल मैमोरी है।

इस वीवो फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही पावर बैकअप के लिए यह फोन 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।

Vivo ने आज भारतीय बाजार में अपने 5जी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नया वीवो फोन Vivo Y72 5G इंडिया में लॉन्च कर दिया है। 12GB RAM और SnapDragon 480 चिपसेट से लैस यह 5जी फोन कंपनी की ओर से सिर्फ 20,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है ।

जिसके साथ कंपनी कई तरह से शानदार ऑफर्स भी दे रही है। वीवो वाई72 5जी खरीदने पर बैंक कैशबैक और डिस्काउंट के साथ ही 10,000 रुपये के Jio benefits भी दिए जा रहे हैं।