Post Office की इस खास स्कीम से, पाये 10 लाख रुपए जानिए ऐसे

आज जीवन इंश्योरेंस करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की रोज खाना-पीना क्योंकि लाइफ इंश्योरेंस लेने से आपकी बुढ़ापे की जिंदगी या आपके नहीं रहने पर आपके परिवार की जिंदगी थोड़ी सरल हो जाती है

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि पोस्ट कार्यालय बैंकिंग सुविधा के साथ-साथ जीवन इंश्योरेंस कराने की सुविधा भी देता है हिंदुस्तान में ब्रिटिश शासन के दौरान ही 1 फ़रवरी 1884 को Postal Life Insurance यानी PLI पेश किया गया था यह हिंदुस्तान की सबसे पुरानी ज़िंदगी बीमा स्कीम मानी जा सकती है इस योजना के तहत अब आप लगभग 10 लाख रुपये तक का जीवन इंश्योरेंस ले सकते हैं जानें पोस्ट कार्यालय की जीवन इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में कुछ खास बातें

Postal Life Insurance के इस प्लान को सुविधा के नाम से भी जाना जाता है ये स्कीम Endowment Assurance जैसी ही है 5 वर्ष सारे होने के बाद यह पॉलिसी Endowment Assurance में चेंज किया जा सकता है

बीमाकर्ता की आयु बदलाव के समय 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

यदि छह वर्षों तक बीमाकर्ता द्वारा बदलाव विकल्प का चयन नहीं किया जाता है तो पॉलिसी को Whole Life Assurance माना जायेगा

इस प्लान में ऋण सुविधा भी उपलब्ध है  तीन वर्षों के बाद पॉलिसी को आत्म समर्पण भी किया जा सकता है

यदि पांच वर्षों से पहले पॉलिसी पर कर्ज़ लिया जाता है या पॉलिसी आत्म समर्पण की जाती है तो बीमाकर्ता बोनस पाने का पात्र नहीं होगा

Postal Life Insurance के इस प्लान को सुमंगल के नाम से भी जाना जाता है यह प्लान 5 लाख रुपये के अधिकतम बीमित रकम के साथ एक मनी बैक पॉलिसी है

ऐसे लोग जिन्हें समय समय पर रिटर्न की जरूरत होती है यह पॉलिसी उन लोगों के अनुकूल है इस प्लान के भीतर बीमाकर्ता को समय-समय पर Survival Benefits मिलते रहते हैं

बीमाकर्ता की अप्रत्याशित मौत की स्थिति में इस तरह के भुगतान को कंसीडर नहीं किया जाता है  Assignee, नामित आदमी या क़ानूनी उत्तराधिकारी को अर्जित बोनस के साथ पूर्ण बीमा राशि देय होगी

Postal Life Insurance के इस प्लान के भीतर दो तरह की पॉलिसी एक जो 15 वर्षों  दूसरी 20 वर्षों के लिए उपलब्ध हैं 15 वर्षों की पॉलिसी लेने पर बीमाकर्ता को 6 वर्षों के बाद कुल जमा राशि का 20%, 9 वर्षों के बाद फिर से 20%, 12 वर्षों के बाद फिर से 20%  15 वर्ष सारे होने पर 40% एवं अर्जित किया गया बोनस देने का प्रावधान है
20 वर्षों की पॉलिसी लेने पर आठ वर्षों के बाद 20%, 12 वर्षों के बाद 20%, 16 वर्षों के बाद 20%  20 वर्षों के बाद 40% एवं अर्जित किये गए बोनस को देने का प्रावधान है