दिल्ली-NCR में प्रदूषण 600 पार, खुले में सांस लेना लोगों के लिए मुश्किल

दिल्ली NCR में रविवार की सुबह हल्की बारिश हुई, तो उम्मीद जगी कि वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी. मगर ऐसा हुआ नहीं. स्थिति ज्यों की त्यों है. अभी भी खुले में सांस लेना लोगों के लिए मुश्किल है. AQI में दिल्ली के अंदर प्रदूषण का स्तर रविवार को 600 के पार पहुंच गया. वहीं नोएडा में 667, गुड़गांव में 735, फरीदाबाद 501, और गाजियाबाद में 868 आंका गया. जोकि एक गंभीर स्थिति है.

बताते चलें कि एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) में 0-50 तक का नंबर अच्छा माना जाता है. 51-100 तक ठीक-ठाक, 101 से 200 के बीत का अंक ‘मीडियम’, 201 से 300 तक ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और इससे ऊपर की स्थिति चिंताजनक होती है.

कहने के लिए प्रदूषण की वजह से दिल्ली में हेल्थ इमर्जेंसी घोषित की जा चुकी है. बावजूद इसके लोग खुद को घरों में तो नहीं कैद कर सकते. ऑफिस, इत्यादि के लिए तो उन्हें घर से बाहर निकलना ही होगा. ऐसे में बड़ा सवाल है कि लोग करें तो करें क्या?