झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. इस दौर में 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में करीब 38 लाख मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस चरण के मतदाताओं में पांच तीसरे लिंग वाले मतदाता है.

इस दौरान राज्य के कुछ नक्सल प्रभावित इलाकों में भी मतदान होगा.इन सीटों पर सुबह नौ बजे तक 11.02 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

लोहरदगा के एक मतदान केंद्र पर मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता.

यह चुनाव बीजेपी और विपक्ष दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. एक तरफ जहां बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए पूरा जोर लगा रही है, वहीं विपक्ष रघुबर दास की सरकार को पटखनी देने के लिए कमर कसे हुए है.

पहले चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और पूर्व मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार भानु प्रताप शाही हैं.

पहले चरण में 189 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 174 पुरुष और 15 महिला उम्मीदवार हैं.

झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि मतदान के लिए 4892 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 1262 मतदान केंद्रों से मतदान का बेवकास्ट किया जा रहा है.