माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवि पर पुलिस ने कसा शिकंजा , पांच लोग गिरफ्तार

माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवि पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। शनिवार को पुलिस ने अब्दुल कवि की ससुराल कटैया में छापा मारा। यहां अब्दुल कवि की दो सगी बहनें भी ब्याही हैं। पुलिस ने दो बहनों समेत अब्दुल के ससुर मो. आवेश समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

राजू पाल हत्याकांड में फरार आरोपित अब्दुल कवि पर एडीजी भानु भाष्कर ने घोषित इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी है। कवि 18 साल से फरार है।

इस दौरान पुलिस को 13 असलहे मिले हैं। इनमे पांच अवैध हैं। 54 कारतूस भीहाथ लगे हैं। इस मौके पर पुलिस ने अब्दुल के ससुरालियों की संपत्ति की नापजोख भी करवाई है। अब्दुल की बहनों तबस्सुम और शमशुन निशां के यहां भी दबिश दी गई है।