यूपी निकाय चुनाव: दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज , भारी संख्या में पुलिस तैनात

गर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। सात नगर निगमों, 95 नगरपालिका परिषदों एवं 268 नगर पंचायतों के पदों पर चुनाव के लिए 6380 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मतदान सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 76 कंपनी व दो प्लाटून पीएसी व 35 कंपनी सीएपीएफ के अलावा 12103 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 57201 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 40525 होमगार्ड्स और 7935 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं।

मतदान स्थल पर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। बुधवार को डीएम सूर्यपाल गंगवार ने रमाबाई रैली स्थल पर तैयारियों का जायजा लेकर मतदान के लिए दिशा निर्देश जारी किए।

उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर 17649 गैर जमानतीय वारंटियों, 7225 वांछित अभियुक्तों तथा 304 पुरस्कार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह 16 अभियुक्तों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत निरुद्ध किया गया तो गैंगस्टर एक्ट में 944 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गुंडा एक्ट के तहत 8122 अभियुक्तों का चालान करते हुए 2238 अभियुक्तों को जिला बदर भी कराया गया। शांतिभंग की आशंका में 65255 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत निरुद्ध किया गया तो चिह्नित 864749 व्यक्तियों को धारा 107, 116 व 116 (3) के तहत मुचलके से पाबंद कराया गया।