पीएम नेतन्याहू को सबसे ज्यादा परेशान करने वाला आरोप, कई सौ करोड़ डॉलर का फायदा…

इजरायल में सियासी हलचल के बीच पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी कहे जाने वाले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रिश्तवत, धोखाधड़ी और विश्वासघात के मामले में अभियोग का सामना करेंगे. इजरायल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई प्रधानमंत्री अपराधिक मुकदमे का सामना कर रहा हो. इजरायल के अटोर्नी जनरल ने वकील और इजरायली संसद के स्पीकर को नोटिस भेजकर पीएम नेतन्याहू को कुर्सी से उतारने के लिए अभियोग की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है.

पीएम नेतन्याहू को सबसे ज्यादा परेशान करने वाला आरोप है ”केस 4000.” यह केस पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी के इजरायल के बड़े टेलिकोम कारोबारी के साथ संबंधों को लेकर है.

पुलिस के मुताबिक, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इजरायल के दूरसंचार मंत्री रहते हुए शॉल इलोविट्ज नामक कारोबारी को कई सौ करोड़ डॉलर का फायदा पहुंचाया था. इसके बदले नेतन्याहू और उनकी पत्नी की मांग थी कि शॉल के स्वामित्व वाली इजरायल की प्रमुख वेबसाइट उनकी और पार्टी की अच्छी कवरेज करे.